सीवान: अनुमंडलीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में जनोपयोगी सेवाओं पर चर्चा

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सदर अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को एसडीओ रामबाबू बैठा की अध्यक्षता में अनुमंडलीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सुझाव भी लिए गए। समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ ने आपूर्ति विभाग से जुड़े समस्याओं को दूर करने एवं गरीबों को इसका लाभ मिले इस पर सदस्यों के साथ चर्चा की। साथ ही जनोपयोगी सेवाओं का लाभ सभी को परस्पर मिले इसपर चर्चा करते हुए निर्देशित किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

बैठक में सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह, सदर प्रखंड प्रमुख प्रियंका देवी, हुसैनगंज प्रमुख इमाम जाकिर, शांति देवी, मनोज कुमार सिंह, विरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, बीएन सिंह, नगर पंचायत गु ठनी के मुख्य पार्षद राजेश कुमार गुप्ता, बड़हरिया चेयरमैन रहीमा खातून, चंद्रावती देवी सहित जिले में संचालित सभी गैस वितरक केंद्र के प्रतिनिधि उपस्थित थे।