सीवान में 10 से चलेगा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम, लोगों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सदर अस्पताल परिसर स्थित टीबी भवन सभागार में सोमवार को जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मास ड्र्रग एडमिनिस्ट्रेशन फाइलेरिया पर एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान बताया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जिला को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए 10 फरवरी से मास ड्रग एडमिन्सिट्रेशन अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत जिला में आमजनों को अल्बेंडाजोल तथा डीईसी दवा का सेवन कराया जाएगा। प्रशिक्षण केे जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. एमआर रंजन ने बताया कि फाइलेरिया से मुक्ति के लिए दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं खिलानी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

इनको छोड़कर सभी उम्र के लाेगों को आयु अनुसार डीईसी व अल्बेंडाजोल की निर्धारित खुराक खिलाना सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन् डा. अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए समय पर सभी प्रकार की तैयारियां और कार्य करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करना है। जब भी हम अभियान चलाएं तो इसमें हमारी भागीदारी शत प्रतिशत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आप सभी का सहयोग हमारे प्रयास से ही फाइलेरिया मुक़्त जिला का सपना साकार होगा। प्रशिक्षण में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।