सिवान: बिना सूचना ड्यूटी से गायब मिले नेत्र व डायलिसिस वार्ड में प्रतिनियुक्त चिकित्सक

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार भट्ट ने सोमवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बिना सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित चिकित्सकों से शोकाज किया। साथ ही अन्य चिकित्सकों काे आवश्यक निर्देश भी दिए। सबसे पहले सीएस ओपीडी वार्ड पहुंचे, जहां रजिस्ट्रेशन काउंटर पर काफी संख्या में मरीजों की भीड़ को सुव्यवस्थित करने को लेकर ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए। साथ ही आनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी भी ली। इसके बाद उन्होंने बारी-बारी से नेत्र वार्ड, महिला वार्ड, सामान्य वार्ड, एआरवी कक्ष, शिशु कक्ष व पैथोलाजी का जायजा लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 11 06 at 7.59.04 PM

निरीक्षण के क्रम में पाया कि नेत्र विभाग में चिकित्सक डा. एमएस अकबर बिना सूचना ड्यूटी से गायब थे, वहीं नेत्र सहायकों द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वहीं डायलिसिस वार्ड में जांच के दौरान पाया कि चिकित्सक डा. कफिल अहमद 17 दिसंबर से ही अनुपस्थित हैं। उन्होंंने इसकी सूचना भी नहीं दी है, जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएस ने कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2023 11 06 at 7.59.03 PM

उक्त दोनों चिकित्सकों से शोकाज किया गया। पैथोलाजी में निरीक्षण के क्रम में उन्होंंने भी अपनी सुगर जांच कराई। सिविल सर्जन ने बताया कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। कहा कि किसी भी हाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।