सिवान: नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करना उद्देश्य : डीएम

0

परवेज अख्तर/सिवान: भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली व उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पटना के निर्देश के आलोक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 स्वीप गतिविधियों को संचालित करने को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने कहा कि यह मतदाता जागरुकता रथ जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र यथा सदर, जीरादेई, गोरेयाकोठी, दरौली, रघुनाथपुर, बड़हरिया, दारौंद व महाराजगंज से गुजरेगा। इसका मकसद नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि लोग पुरुषों की अपेक्षा अपनी बेटियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने में उदासीनता बरत रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसका परिणाम है कि लिंगानुपात के सापेक्ष महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में कम है जो खेदजनक है। लोगों को इन सब बातों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मतदाता जागरुकता रथ के माध्यम से मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण 2024 के तहत किए जाने वाले कार्य नए वोटरों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मतदाता सूची में सुधार, मृत मतदाताओं का नाम विलोपन इत्यादि के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। मौके पर एडीएम जावेद अहसन अंसारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहैल अहमद, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सदर पूजा श्रीवास्तव, अवर निर्वाचन पदाधिकारी महाराजगंज दिलीप कुमार सिंह उपस्थित थे।