सिवान: ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही पुतला दहन की धूम

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न प्रखंडों में रावण पुतला दहन की धूम रही। जिले के हुसैनगंज, रघुनाथपुर, महाराजगंज, दारौंदा, हसनपुरा आदि प्रखंडों में मंगलवार की शाम विजयादमी पर रावण, कुंभकरण व मेघनाथ का पुतला दहन किया। इस दौरान कई जगहों पर आकर्षक झांकियां जानकारी के अनुसार महाराजगंज शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार की शाम रावण का पुतला दहन किया गया। राम, सीता, लक्ष्मण की झांकी पूरे शहर में निकाली गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आरबीजीआर कालेज के मैदान में रावण, मेघनाथ का पुतला दहन किया गया। वहीं दारौंदा प्रखंड के बगौरा गांव के पश्चिमी टोला स्थित काली मंदिर के परिसर में 25 फीट ऊंचे रावण का पुतला का दहन किया गया। इस दौरान भगवान राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की झांकी प्रस्तुत की गई। वहीं हुसैनगंज के गोपालपुर नगर पंचायत क्षेत्र में भी रावण पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। रघुनाथपुर शहीद मैदान में विजयादशमी के उपलक्ष्य में 30 फीट ऊंचा रावण की पुतला दहन किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।