सिवान: पंचायत चुनाव में तैलिक साहु समाज की जीत सुनिश्चित करने पर जोर

0

तैलिक साहु समाज के जिल सम्मेलन का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के फलमंडी के समीप आर्शीवाद होटल में रविवार को जिला तैलिक साहु सभा का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि सह विधायक रणविजय साहु ने पंचायत चुनाव में समाज के लोगों की भागीदारी व जीत सुनिश्चित करने पर जोर दिया। कहा कि राजनीति में हमारी जितनी भागीदारी होनी चाहिए उतनी नहीं है। पूरे प्रदेश में सिर्फ नौ विधायक हैं जबकि बीस होने चाहिए थे। सीवान जिला में हमारे एक भी विधायक नहीं हैं। जनसंख्या के आधार पर जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागीदारी होनी चाहिए। सड़क से लेकर सदन तक इसके लिए लड़ाई लड़ने की अपील करते हुए कहा कि हमारा अभियान है कि प्रत्येक जिले में हमारा प्रतिनिधि हो।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसी ताकत को बल देने के लिए व अपने समाज को एकजुट करने के लिए जिला तैलिक साहु सभा का आयोजन किया गया है। श्रीबाबा साह के हम वंशज हैं। कहा कि हमारी राजनीतिक भागीदारी को अब कोई रोक नहीं सकता है। सीवान में साहु सभा की आधारशीला शुभ मुहुर्त में रखे जाने की बात कही। सारण के प्रतिनिधि गौतम साह ने समाज को आगे ले जाने में महिलाओं की भागीदारी पर बल दिया। डॉ. उमाशंकर साहु, जग्गनाथ प्रसाद व महामंत्री ओमप्रकाश साह ने अपनी बात रखी। अध्यक्षता कन्हैया साह ने की। दिनेश प्रसाद साह, विनोद साहु, कन्हैया प्रसाद, जयप्रकाश गुप्ता, उदय गुप्ता, प्रतिमा देवी, इंदू देवी, दुर्गावती देवी, प्रमोद गुप्ता, हृदयानंद गुप्ता, लव कुमार, अजय कुमार, अभिमन्यु कुमार, बाबू नंद प्रसाद, योगेन्द्र साहु, मुकेश गुप्ता व अभिषेक साहु थे।