सिवान: छठें दिन भी अपराधियों तक नहीं पहुंच पायी पुलिस

0
siwan me loot

अपराधियों ने बंधक बना लूट लिया था 26 लाख रुपया

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के रामराज्य मोड़ के समीप उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में हुई लूट मामले में छह दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि कांड उद्भेदन को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस की विशेष टीम के लिए भी घटना का पर्दाफाश करना किसी चुनौती से कम नहीं है। बताया जाता है कि अबतक पुलिस ने जिले करीब चालीस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। बावजूद इसके इस कांड में उसके हाथ कुछ नहीं लग सका है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को हिरासत में लिए गए चार युवकों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की लेकिन उन्होंने अपनी संलिप्तता नहीं स्वीकारी। देर रात में नगर थाने में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के भी नगर थाना पहुंचने की बात बतायी जा रही है। गौरतलब है कि गैंग की पहचान करने के बाद भी अपराधी अबतक पुलिस से दूर हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

13 अप्रैल को बैंक लूट की हुई थी घटना

चार हथियार बंद अपराधियों ने 13 अप्रैल को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की दो महिलाकर्मियों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस कांड में हथियार के बल पर कुल 26 लाख रुपए लूट लिए गए थे। नगर पुलिस की विफलता के बाद पुलिस की तीन विशेष टीमें गठित की है। हालांकि टीम भी अबतक कोई निष्कर्ष तक नहीं पहुंची है। परिणाम पुलिस की किरकिरी हो रही है।