सिवान: विश्व दिव्यांग दिवस पर प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन

0

विस अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने किया पुरस्कार वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में सोमवार को डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार के तत्वावधान में विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम वर्सेस पप्पू क्रिकेट अकादमी (सामान्य खिलाड़ी) में प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, एमएलसी विनोद जायसवाल, डीसीएबी बिहार के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता और डीसीएबी सिवान के संरक्षक विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु सिंह और डीसीएबी सिवान के अध्यक्ष डा. संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर तथा फीता काटकर किया। इस दौरान दोनों अतिथियों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर मैच की शुरुआत की। मैच के निर्णायक समय में बिहार विधानसभा अध्यक्ष बिहारी चौधरी ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आरंभ में टास जीतकर पप्पू क्रिकेट अकादमी ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस दौरान बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में पहली पारी खेल कर आठ विकेट के नुकसान पर 143 रन का लक्ष्य दिया। इसमें सर्वाधिक रन बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम के पंकज ने 41 गेंद पर 55 रन, और कुणाल शर्मा ने 33 गेंद में 42 रन बनाए। प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में पप्पू क्रिकेट अकादमी ने छह विकेट से मैच में जीत हासिल की। मैच में दिव्यांग क्रिकेट टीम के पंकज को मैन आफ द मैच दिया गया। इस मौके पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि समाज में इस तरह के कार्यक्रम से जो भी दिव्यांगजन मौजूद हैं उन्हें सीधे समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है और उन्हें समाज में समानांतर पहचान मिलती है। इस अवसर पर डीसीएबी के उपाध्यक्ष निरंजन कुमार, आलोक कुमार सिंह, सचिव अनुग्रह नारायण भारद्वाज, सयुंक्त सचिव आबिद राज, शिल्पा साह आदि उपस्थित थे।