सिवान: पंद्रह हजार रुपये उधार वापस नहीं करने पर मारपीट, बारह लोग घायल

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के पुरानी किला में पंद्रह हज़ार रुपया उधार वापिस नहीं करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया। जिसमे दोनों पक्षों से बारह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमे दो की स्तिथि गंभीर होने के कारण चिकित्स्कों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायलों की पहचान पुरानी किला निवासी असगर अली, सुमेर, अजमेर, अरमान, नौशाद, आँशु, शहाबु, रौनक है जबकि दूसरे पक्ष से नासिर अली, आफताब, फिरोज व सुल्तान मियां है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

घटना के सम्बन्ध में एक पक्ष से घायलों ने बताया की विदेश जाने के लिए पंद्रह हज़ार रुपया कम था इनलोगो के दवारा जल्दी लौटा देने का बात बताया गया। जबकि दो साल हो गए, अब तक पैसा नहीं दिया। पैसा मांगने पर सबूत मांगता है। दूसरे पक्ष के घायलों ने बताया की समय से पैसा वापिस कर दिया गया था। बड़े भाई से हमेसा मारपीट करता है। इसके पूर्व वार्ड पार्षद ने पंचयती किया। जहां सब कुछ समझा बुझा कर ख़त्म हुआ। इनलोगो के दवारा बार बार मारपीट किया जाता है।