सिवान: कोर्ट परिसर के अग्निशमन उपकरणों की हुई जांच

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
निदेशक सह राज्य अग्निशमन पदाधिकारी कार्यालय पटना के आदेशानुसार सोमवार को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर के सभी भवन की अग्नि सुरक्षा के दृष्टि से जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी रवि कुमार ने बारी-बारी से निरीक्षण कर अग्नि अकेंझण किया। जिस जगहों पर कमी पाई गई उसे दूर करने की बात कही गई। उन्होंने बताया कि विभाग के आदेशानुसार अग्नि सुरक्षा के दृष्टि से कोर्ट के सभी भवन का बारी-बारी से निरीक्षण कर अग्नि अंकेंक्षण किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कोर्ट भवन में लगे अग्निशमन उपकरणों के साथ फायर अलार्म की जांच की गई। इस दौरान भवन में जो भी छोटी-मोटी कमियां पाई गईं उसे दुरूस्त करने की बात कही गई है ताकि आग जैसी आपदा में कम क्षति हो तथा हताहत की संख्या ना हो। बताया कि समय-समय पर अग्निशमन उपकरणों की जांच की जाती है। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल अग्निशमन प्रभारी राजीव कुमार, राहुल कुमार, अनील कुमार, आलोक रंजन, विकास कुमार आदि उपस्थित थे।