सिवान: धान अधिप्राप्ति के लिए पैक्सों को जमा करनी होगी बकाया राशि: अध्यक्ष

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान: सिवान सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक परिसर में मंगलवार को पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व प्रबंध निदेशक मसरुक आलम ने संयुक्त रुप से की। इस दौरान पैक्सों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में अतिरिक्त व्यवसाय के लिए दिए गए ऋण की वसूली सहित अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रबंध निदेशक ने बताया कि वर्तमान में 126 पैक्सों के जिम्मे बैंक का 12 करोड़ 95 लाख 90 हजार 486 रुपये बकाया है। ऐसे में धान अधिप्राप्ति के लिए पैक्सों को बकाया राशि जमा करना होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तत्पश्चात बैंक द्वारा बकाया प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। वहीं बैठक के दौरान पैक्स अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, जब्बार हुसैन, संतोष मिश्र, चंदन सिंह, ठाकुर सिंह, रविरंजन सिंह, मुकेश कुमार सिंह संयुक्त रुप से बैंक प्रबंधन से अनुरोध किया कि 17 नवंबर के पूर्व पैक्सों के द्वारा कुल बकाया राशि का 50 फीसदी राशि जमा कर दी जाएगी। इस संबंध में अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक ने कहा कि पैक्सों द्वारा बकाया राशि 12 करोड़ 95 लाख 90 हजार 486 के विरुद्ध लगभग सात करोड़ रुपया जमा कर दिया जाता है तो तो बैंक प्रबंधन के द्वारा पैक्स अध्यक्षों के अनुरोध पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। बैठक में पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय, राजेश कुमार, बबन तिवारी, राजेंद्र सिंह, जब्बार हुसैन, नुरूल हाेदा, सहित कई अन्य पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे।