सिवान: 14 से 21 तक स्वास्थ्य संस्थानों में निशुल्क जांच सह परामर्श सप्ताह का होगा आयोजन

0

परवेज़ अख्तर/सिवान: नेशनल प्रोग्राम फार प्रीवेंशन एंड कंट्रोल आफ कैंसर, डायबिटीज, कार्डियो वैस्कुलर डिजीज एंड स्ट्रोक्स (एनपीसीडीसीएस) के तहत अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह दिवस के अवसर पर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थान और जीविका के सीएलएफ पर 14 से 21 नवंबर तक निशुल्क जांच सह परामर्श सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान शिविर में आने वाले लोगों की उच्च रक्तचाप व मधुमेह रोग की स्क्रीनिंग के साथ रोग से बचाव के उपायों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही स्वस्थ रहने के लिए सही खानपान की आदतों वाली जीवन शैली अपनाने संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जारी निर्देश में निशुल्क जांच सह चिकित्सकीय परामर्श शिविर के आयोजन के लिए सभी स्वास्थ्य संस्थान, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और जीविका के क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिए लोगों के बीच हैंडबिल, पोस्टर, दीवार लेखन के साथ माइकिंग सुनिश्चित कराने की बात कही गई है। वहीं आयोजन के दौरान सदर अस्पताल स्थित एनसीडी क्लिनिक के मुख्य द्वार को नीली बत्ती और बैलून से तथा पूरे भवन को नीली रोशनी से सजाया जाएगा। इसके अलावा जिला के पीएचसी/एसडीच/एनसीडी क्लीनिक के अंतर्गत एवं बाह्य रोगियों के लिए एनसीडी जैसे उच्च रक्तचाप, तीनों प्रकार के सामान्य कैंसर के अंतर्गत आवश्यक दवाइयां इसेंशियल ड्रग लिस्ट और नान इसेंशियल ड्रग लिस्ट के अनुसार निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।