सिवान: मस्जिदों में अदा की गई रमजान के अलविदा जुमे की नमाज

0
namaz

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न मस्जिदों में रमजान के अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। मुकद्दस रमजान माह के आखिरी जुमे की नमाज अलविदा अकीदत के साथ जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मस्जिदों में शुक्रवार की दोपहर नम आंखों से पढ़ी गई। रमजानुल मुबारक का 30वां रोजा और रमजान का यह आखिरी जुमा था। बारगाह-ए-खुदा में नमाजियों ने दो रकात जुम्मा की फर्ज नमाज अदा की। रोजेदारों ने अपनी गुनाहों की माफी मांगी। अलविदा की नमाज के साथ ही ईद उल फितर का इंतजार बेकरारी में तब्दील हो गया। नमाज-ए-अलविदा के बाद एक तरफ पाक महीना रमजान के जाने का गम रोजेदार में दिखा तो वहीं दूसरी ओर ईद की खुशी को लेकर रोजेदारों में उत्साह का माहौल भी देखने को मिला।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने देश के अमनचैन की कामना की है। इस दौरान नमाज बड़ी मस्जिद, दरबार मस्जिद, ग्यारहवीं मस्जिद, किला मस्जिद, नवलपुर मस्जिद, रामराज्य मोड़ स्थित मस्जिद, श्रीनगर मस्जिद, जियांय मस्जिद, सदर प्रखंड के मौला नगर मस्जिद, खालिसपुर मस्जिद, बाघड़ा मस्जिद सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी मस्जिदों व इबादतगाहों में रोजेदारों ने अलविदा की नमाज अदा की। इसके अलावा, बसंतपुर, महाराजगंज, बड़हरिया, हसनपुरा, हुसैनगंज, जीरादेई, मैरवा, दारौंदा, भगवानपुरहाट, लकड़ी नबीगंज, सिसवन, रघुनाथपुर, पचरखी, गोरेयाकोठी, गुठनी, नौतन, आंदर आदि ज गहों पर जुमा की नमाज अदा की गई।