सिवान: स्नातक पास छात्राएं छात्रवृति के लिए 15 तक कर सकेंगी आवेदन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में स्नातक तक की पढ़ाई पूरी करने वाली युवतियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार द्वारा उनकी उच्च शिक्षा की राह आसान करने के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत बिहार स्नातक पास बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है, ताकि उनकी आगे की शिक्षा आसान हो सके। जिले के अंगीभूत व मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों से स्नातक पास छात्राओं को योजना के तहत प्रोत्साहन राशि पाने के लिए बिहार सरकार की वेबसाइट मेधा साफ्ट डाट बिहार डाट एनआइसी डाट इन पर लागिन कर आनलाइन आवेदन करना होगा। शत प्रतिशत स्नातक पास छात्राएं इस योजना का लाभ उठा सकें, इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित किया गया है। बता दें कि इससे पूर्व आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी तय की गई थी, लेकिन स्नातक पास छात्राओं की ओर से कम आवेदन किए जाने के कारण विभाग की ओर से आवेदन की तिथि 15 मार्च तक बढ़ा दी गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

50 हजार रुपये दी जाएगी प्रोत्साहन राशि :

योजना के तहत एक अप्रैल 2021 से 30 अक्टूबर 2022 तक स्नातक पास छात्राओं को 50 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। गौर करने वाली बात है कि इस योजना के तहत पहले स्नातक पास छात्राओं को 25 हजार रुपये की सहयता राशि प्रदान की जाती थी। जानकारी के अनुसार स्नातक प्राेत्साहन योजना में आनलाइन आवेदन करने के लिए आफिशियल वेबसाइट पर पंजीकर करना होगा। इसके बाद लिगिन आइडी व पासवर्ड प्राप्त होगा। इसके बाद होम पेज पर जाकर अप्लाई आनलाइन पर क्लिक कर योजना के तहत प्रोत्साहन राशि के लाभ के लिए आवेदन कर सकेंगे।