सिवान: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल

0
accident

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में गुरुवार की सुबह तीन अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पहली घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुवही गांव की थी, जहां गुरुवार की सुबह दो बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रेमहाता निवासी सागर पासवान एवं वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र के मधेपुरा निवासी उमाशंकर पासवान के रूप में हुई ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घायलों ने बताया कि एक ही बाइक पर सवार होकर एक शादी में शामिल होने के लिए बड़हरिया जा रहे थे, इसी दौरान कुवही गांव के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार धक्का मारकर फरार हो गया। दूसरी घटना गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के खगनी गांव में हुई, जहां पिकअप की टक्कर कार से हो गई। कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के मुंहफोरा गांव निवासी रंजीत कुमार, मुकेश कुमार एवं सतीश सिंह के रूप में हुई। तीसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बालचंद हाता समीप हुई, जहां अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे गिर गई। इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की पहचान महादेवा ओपी क्षेत्र चकिया निवासी शमशाद अंसारी के रूप में हुई है। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।