सिवान में टेलीमेडिसिन को लेकर चलाया गया स्पेशल ड्राइव

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
राज्य सरकार के सात निश्चय-टू कार्यक्रम के तहत सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को टेलीमेडिसिन सेवा के जरिये निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है। इसको लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया गया । डीपीसी इमामुल होदा ने बताया कि टेलीमेडिसिन सेवाओं के प्रभावी क्रियांवयन को लेकर विभागीय स्तर से हर महीने के पहले व तीसरे बुधवार को विशेष अभियान संचालित करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। प्राप्त निर्देश के आलोक में अभियान के संचालन व इसके प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से हर स्तर पर जरूरी प्रयास किया जा रहा है। इसे लेकर संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 05 03 at 7.39.27 PM

विदित हो कि ई टेलीमेडिसिन सेवा से ओपीडी सेवाएं हर दिन लोगों को उपलब्ध हो रही हैं। वहीं टेलीमेडिसिन सेवाओं को ज्यादा प्रभावी बनाने व इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने हर महीने के पहले व तीसरे बुधवार को टेलीकंस्लटेशन से संबंधित विशेष अभियान संचालित करने का निर्देश जारी किया है। इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में बुधवार को जिले में टेलीकंस्लटेशन के लिए विशेष अभियान संचालित किया गया।

आसान होती है गुणवत्तापूर्ण सेवाओं तक पहुंच

ई-संजीवनी एक वेब आधारित व्यापक टेलीमिडिसिन सेवा है। यह ग्रामीण क्षेत्र के वंचित समुदायों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराता है। उपलब्ध चिकित्सकीय सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, बुनियादी ढांचे व मानव संसाधन की कमी की समस्या से निपटने में ये अचूक रूप से लाभकारी है। टेलीमेडिसिन में चिकित्सा विशेषज्ञ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं।