सिवान: जल्द ही जिले के सभी थाने में होगी हैंड हेल्ड डिवाइस मशीन, कटेगा ई-चालान

0
siwan sp

परवेज अख्तर/सिवान: सड़क सुरक्षा नियमों को प्रभावी तरीके से और सख्ती से लागू करने के लिए जिले के सभी थानों में हैंड हेल्ड डिवाइस मशीन जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। इसके माध्यम से थानाध्यक्ष ई-चालान काटा सकेंगे। यह मशीन मिलने के बाद जिले के सभी थानों में हस्तचालित चालान की प्रक्रिया पूरी तरह से बंद हो जाएगी और सिर्फ हैंड हेल्ड डिवाइस से ही वाहन जांच के दौरान पकड़े गए वाहनों का जुर्माना ई-चालान से काटा जाएगा। बता दें कि डिवाइस में वाहन का नंबर डालने पर चालक व वाहन मालिक का पूरा ब्योरा आ जाता है। जुर्माना होते ही लोगों के मोबाइल पर मैसेज भी चला जाता है। इससे यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों पर लगाम लगाया जा सकेगा। वहीं पुलिस की मनमानी से भी लोगों को निजात मिलेगी। बता दें कि इस हैंड हेल्ड डिवाइस मशीन में यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों की फोटो खींचने की भी व्यवस्था है। इस मशीन के उपयोग से पारदर्शिता बढ़ेगी, साथ ही फर्जी चालान की शिकायतें भी खत्म हो जाएंगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कहते हैं एसपी

मशीन उपलब्ध होते ही जिले के सभी थानों में ई-चालान से जुर्माना वसूला जाएगा। इस मशीन के उपयोग से पारदर्शिता बढ़ेगी। अभी सभी थानों में मैनुअली चालान की प्रक्रिया है।

शैलेश कुमार सिन्हा एसपी, सिवान