जामो बाजार: झोपड़ी में आग लगने से हजारों की संपत्ति खाक

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जामो थाना के जामो बाजार के पश्चिम टोला टोला गांव मे एक खेत की झोपड़ी में आग लगने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी।बताया जाता है कि जामो थाना से महज 200 मीटर दूर पश्चिम टोला वार्ड नंबर-पांच में बगल की एक झोपड़ी में सोमवार की रात्रि 11 बजे अचानक आग लग गयी।तेज हवा के साथ आग की लपटें आसपास के मुहल्ले के लोग देखे तो चिल्लाने लगे। शोर गुल सुन ग्रामीण जग गए और घटनास्थल पर पहुंच आग बुझाने का प्रयास करने लगे। हवा की गति तेज होने के चलते आग की लपटें आसपास के हरे पेड़े को भी अपनी आगोश में ले लिया। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद जब आग पर काबू नही पाया गया तो इसकी सूचना जामो थाना को दी गयी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आग की सूचना मिलने के आधे घंटे बाद जामो थाना से फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने लग गई। आग बुझी ही नहीं कि फायर बिग्रेड की गाड़ी का पानी खत्म हो गया।उसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह मिट्टी से आग बुझाने का प्रयास किया।लेकिन आग पर पूरी तरह काबू न कर पाए। अहले सुबह ग्रामीणों द्वारा पम्पसेट चला कर आग को बुझाया गया। बताया जाता है कि आग जामो निवासी प्रभु महतो की झोपड़ी में लगी थी। आग कैसे लगी,इसका पता नहीं चल सका है।पीड़ित परिवार ने बताया कि झोपड़ी में रखे अनाज,कपड़,बर्तन,ओढ़ना -बिछावन,चौकी आदि जलकर खाक हो गया।