सिवान: जिला पदाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: जिला पदाधिकारी महोदय, सिवान के द्वारा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर विभिन्न वार्डों यथा Heat Wave के नियंत्रण हेतु संचालित डेडिकेटेड वार्ड, SNCU, MCH Ward, Male Ward, Emergency Ward, Blood Bank, X-Ray, Pathology, NCD, Dialysis, ART Centre, Postmartom/Injury का निरीक्षण किया गया। साथ ही सदर अस्पताल में पानी व्यस्वथा, जेनेरेटर की व्यवस्था, तेज धूप से बचने के लिए पंडाल आदि की व्यवस्था की जाँच की गयी जो संतोषजनक पाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को पंजी मे ससमय संधारित नही होने के कारण जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निराशा जताई गयी एवम निदेश दिया गया की ऐसे मामलो की सूची तैयार की जाए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चिकित्सा अभिलेखों की जाँच की गयी एवम पाया गया की injury रिपोर्ट लिखने मे अनियमिता बरती जाती है इस पर जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निराशा जताई गयी एवम चिकित्सा अभिलेखों को ससमय और सुचारु रूप से लिखने का निदेश दिया गया। ART केंद्र की जाँच की गयी एवम पाया गया की ससमय दवाइयाँ एवम जाँच की जाती है। OPD – नेत्र, महिला opd , अल्ट्रासाउंड आदि की जाँच की गयी जो संतोषजनक पाया गया। Blood bank की जांच की गयी जिसमे पाया गया की 133 यूनिट ब्लड टेस्टेड करके फ्रीजर मे स्टोर किया गया था जो संतोषजनक पाया गया। SNCU की जाँच मे पाया गया की बिजली कटने के बाद किसी जेनेरेटर या अन्य ऐसी विद्युत backup की व्यवस्था नही थी, जिससे जिला पदाधिकारी ने जेनेरेटर आदि की व्यवस्था करने का निदेश दिया।