सिवान: चेहल्लुम व महावीरी जुलूस मेला में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नियंत्रण कक्ष को दें सूचना

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, चेहल्लुम व महावीरी अखाड़ा जुलूस पर्व के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग मंगलवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। इस दौरान पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 153 जुलूस का आयोजन किया जाएगा। इसमें 19 अति संवेदनशील, 44 संवेदनशील तथा शेष सामान्य हैं। कहा कि जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो वरीय पदाधिकारियों व जिला स्तर पर गठित नियंत्रण कक्ष को सूचित करेंगे। सदर व महाराजगंज के एसडीओ और एसडीपीओ सभी स्थानों का अनिवार्य रूप से भौतिक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर हैं अथवा नहीं। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भ्रामक व घृणित खबर प्रसारित करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि चेहल्लुम का जुलूस छह व सात सितंबर को तथा महावीरी अखाड़ा जुलूस सात व नौ सितंबर को निकाला जाएगा। ऐसे में सात सितंबर को विशेष निगरानी बरतते हुए मुश्तैदी से कार्यस्थल पर बने रहना अति आवश्यक है। बताया कि चेहल्लुम का जुलूस हर हाल में नौ बजे रात तक पूर्ण रूप से समाप्त कर लिया जाएगा। वहीं तीन घंटे के अंतराल के बाद रात 12 बजे से महावीरी अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तीन घंटे के अंतराल अवधि में हो सकती है विद्युत आपूर्ति :

जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त समयावधि के आलोक में तीन घंटे के अंतराल अवधि में विद्युत आपूर्ति करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी अपने स्तर से संतुष्ट हो लेंगे कि नौ बजे से 12 बजे रात्रि के बीच कितनी देर सुरक्षित विद्युत आपूर्ति की जा सकती है। इसके बाद कार्यपालक अभियंता विद्युत से समन्वय स्थापित कर आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। हुसैनगंज प्रखंड एवं बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत निकाले जाने वाले महावीरी अखाड़ा जुलूस को भी संवेदनशील की श्रेणी में रखते हुए उक्त अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को पूर्णत: सतर्कता एवं संवेदनशील रहकर कर्तव्य का पालन करने का निर्देश दिया गया। वहीं मौनिया बाबा मेला एवं अखाड़ा जुलूस व भगवानपुर हाट में लगने वाले मेला में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को वाह्टसअप ग्रुप में अपलोड करने का निर्देश दिया गया।