सिवान: ई-केवाईसी के लिए राजस्व ग्रामवार कैंप का किया जा रहा आयोजन

0
Siwan Online banner

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
डीईओ ने बताया कि वैसे किसान जिन्होंने अबतक ई-केवाईसी नहीं कराया है, वैसे किसानों के लिए राजस्व ग्रामवार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिला कृषि विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 25 सितंबर तक विशेष शिविर को आयोजन किया जाएगा। बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 15वीं किस्त का भुगतान एनपीसीआई से लिंक बैंक खाते में किया जाना है। लाभुकों के बैंक खाते को आधार एवं एनपीसीआई से लिंक करने हेतु डाक विभाग को अधिकृत किया गया है। ऐसे में लाभुक नजदीकी डाकघर से संपर्क कर अविलंब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवा लेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

अन्यथा आगामी किस्त से वंचित हो जाना पड़ेगा। बताया कि लाभुक स्वयं पीएम किसान पोर्टल से अपने आधार लिंक मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से सत्यापन कर सकते हैं। या फिर पीएम किसान जीओआई एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर चेहरा प्रमाणीकरण के माध्यम से अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से लागिन करने के उपरांत अपना एवं 10 अन्य लाभुकों का ई-केवाईसी कर सकते हैं या नजदीकी कामन सर्विस सेंटर/वसुधा केंद्र से बायोमेट्रिक तरीके से करा सकते हैं।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here