सिवान: सीएम डैशबोर्ड व जनता दरबार से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन का निर्देश

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
एडीएम जावेद अहसन अंसारी ने सभी अंचलाधिकारियों को भूमि विहीन परिवारों को चिह्नित कर अभियान बसेरा एवं लैंड बैंक के तहत पर्चा दिलाने हेतु विशेष ध्यान देने पर जोर दिया है। साथ ही अभियान बसेरा के तहत व्यक्तिगत रुचि लेते हुए चिह्नित भूमि का सीमांकन कर अभिलेख तैयार करने की बात कही है। साथ ही ससमय भूमि सुधार उप समाहर्त्ता को प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। लैंड बैंक के तहत चिह्नित भूमि का सर्वेक्षण कर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रश्नगत भूमि पर आने जाने का रास्ता है अथवा नहीं इसको लेकर आश्वस्त हो लेने की बात कही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करने की बात कही है। सीएम डैशबोर्ड, सीपी ग्राम, मुख्यमंत्री के जनता दरबार, आयुक्त सारण प्रमंडल एवं जिलाधिकारी के जनता दरबार में प्राप्त रैयत भूमि से संबंधित मामलों का प्रत्येक सप्ताह थाना स्तर पर आयोजित जनसुनवाई में निष्पादन करना सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके साथ ही भू-जमाबंदी का शत-प्रतिशत आधार से लिंक कराने का भी निर्देश दिया गया है। प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में संधारित संचिकाओं/अभिलेखों एवं अन्य कागजातों का सुव्यवस्थित रखरखाव के साथ-साथ सभी प्रकार के लंबित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया है।