सिवान: सोमवती अमावस्या पर पीपल की पूजा अर्चना कर की गई पति के दीर्घायु होने की कामना

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान:
जिला मुख्यालय में सोमवार को सोमवती अमावस्या पर महिलाओं ने मंदिराें में पूजा अर्चना की। इस दौरान पीपल के वृक्ष के समक्ष भगवान विष्णु की पूजा कर व 108 बार परिक्रमा कर उसमें रक्षा सूत्र बांधा। इस दौरान पति की दीर्घायु व सुख समृद्धि की कामना की। अल सुबह से ही महिलाएं गली मोहल्लों में पूजन की तैयारी में जुट गई थी। सबसे पहले महिलाओंं ने स्नान किया। इसके बाद मंदिर परिसर स्थित पीपल के वृक्ष के समक्ष फल, फूल, नैवेद्य आदि चढ़ाकर विधिवत रुप से पूजा अर्चना की। साथ ही 108 बार परिक्रमा कर पति की दीर्घायु होने के साथ-साथ पूरे परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आंदर के पड़ेजी निवासी आचार्य पंडित उमाशंकर पांडेय ने बताया कि मान्यता के अनुसार पीपल वृक्ष की परिक्रमा के बाद भगवान विष्णु की कथा का श्रवण करना चाहिए। सोमवती अमावस्या को फेरी देने वाली महिलाओं का सुहाग सदा अटल रहता है और इससे घर में सुख समृद्धि का संचार होता रहता है। आचार्य ने बताया कि सोमवती अमावस्या का दान स्नान सभी पापों का नाश करता है। इस दिन व्रत रहकर स्नान-दान आदि से संतान को सुख व अक्षय धन-संपदा की प्राप्ति होती है। स्त्रियों को वैधव्य नहीं होता है और चिरकाल तक सौभाग्य मिलता है।