सिवान: 138वीं जयंती पर लौहपुरुष व 39वीं पुण्यतिथि पर याद की गईं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 138वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। साथ ही साथ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 39वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान इनके तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया गया। शहर के पटेल चौक पर स्थित लौह पुरुष की आदमकद प्रतिमा पर सांसद कविता सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव सहित विभिन्न दलों के नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री ने सशक्त एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व, अद्वितीय कार्यशैली एवं दूरदर्शिता से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि छोटे छोटे राज्यों में बंटे इस देश को अखंड भारत के रूप में लाने के लिए लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने बहुत बड़ा योगदान दिया। इनके प्रयास से राजाओं ने समर्पण किया। इससे भारत को एक राष्ट्र बनने का अवसर मिला। इस दौरान उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। मौके पर मुकेश कुमार बंटी, धनंजय सिंह, सरोज सिंह राणा, अजीत कुमार, देवेंद्र गुप्ता, कुंदन सिंह, लालबाबू प्रसाद सहित भाजपा व जदयू के नेता व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।