सिवान: सीएसपी के रुपयों की हुई लूट मामले में जामो पुलिस ने विशाल को भेजा जेल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के इमलिया मोड़ के पास असलहा दिखा सीएसपी के पैसों की हुई लूट मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली मौजे निवासी विशाल सिंह को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। केस के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक जहांगीर खां ने बताया कि दो मार्च 2023 को जामो थाना क्षेत्र के इमलिया मोड़ के पास हथियारबंद बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुए डुमरी बाजार में संचालित सेंट्रल बैंक के सीएसपी केंद्र के करीब चार लाख 25 हजार रुपये लूट ली थी। इस मामले में छह अज्ञात बदमाशों को आरोपित करते हुए कांड संख्या 34/23 दर्ज कराई गई थी। बताते हैं कि केंद्र संचालक आदर्श कुमार सिंह जामो बाजार के ही एक व्यक्ति के पास 4.65 लाख रुपये को रखे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

केंद्र कर्मी कुंदन कुमार व आकाश कुमार बाइक की डिक्की में पालीथिन बैग में रखे रुपयों को केंद्र पर ले जा रहे थे। इसी बीच बदमाशों ने हथियार के बल पर पैसे लूट लिए थे। पालीथिन फटा होने के कारण 40 हजार रुपये डिक्की में ही रह गए। जहांगीर खां ने बताया कि एसटीएफ ने विशाल सिंह को गिरफ्तार कर पचरुखी थाने को सौंप दिया। वहां से सूचना मिलने पर पहुंच विशाल सिंह को जामो बाजार थाने लाया गया व पूछताछ की गई। इस मामले में चार बदमाशों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। विशाल सिंह का आपराधिक इतिहास भी रहा है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।