सिवान: विधान पार्षद ने सिवान की समस्या से जुड़े कई सवाल उठाए

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार विधान परिषद सदस्य सह निवेदन समिति के अध्यक्ष बिनोद कुमार जायसवाल ने विधान परिषद में सिवान जिले से जुड़े हुए विकास कार्यों के संदर्भ में तारांकित प्रश्न उठाए। उन्होंने प्रश्न किया कि क्या यह सही है कि सिवान जिले के 19 प्रखंडों में जनप्रतिनिधियों के लिए सभा कक्ष/प्रतीक्षालय निर्माण के लिए मुख्यमंत्री विकास योजना अंतर्गत राशि से बनवाने हेतु मेरे द्वारा दिनांक 21. 9. 2022 को अनुशंसा की गई थी तथा जिलाधिकारी सिवान के पत्र संख्या 1171 दिनांक 12.8.2023 को मुख्यमंत्री की स्वीकृति हेतु भेजा गया । यदि उपरोक्त खन्डों का उत्तर स्वीकारात्मक है तो स्वीकृति आदेश कब तक दी जाएगी यदि नहीं तो क्यों? बसंतपुर नगर पंचायत के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय तक का पहुंच पथ जर्जर अवस्था में है। गोरिया कोठी प्रखंड के राजहरि बाजार से भाया सरहरा चैनपुरा बाजार तक सड़क की अवस्था जर्जर है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान जिले के नौतन प्रखंड के जगदीशपुर नौतन मुख्य मार्ग जो उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है उस सड़क की स्थिति आज आजादी के 75 वर्षों बाद भी जर्जर हालत में है क्या पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार उपरोक्त सड़कों का निर्माण कराना चाहती है, तो कब तक यदि नहीं तो क्यों? जीरा देई प्रखंड के पंचायत राज अकोल्ही के ग्राम विजयीपुर में सरकार के निर्देशानुसार स्ट्रीट सोलर लाइट लगाना था। क्या सरकार वहां सोलर लाइट लगाने का विचार रखती है, तो कब तक। बिहार के हजारों छात्र लाइब्रेरियन का कोर्स करके बेरोजगार बैठे हुए हैं। विगत कई वर्षों से उन पदों पर कोई रिक्तियां नहीं निकली है। क्या सरकार भविष्य में उन पदों पर भर्तियां करना चाहती है? यदि हां तो कब तक। इस आशय की जानकारी राजद जिला प्रवक्ता उमेश कुमार ने दी।