सिवान: लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस से शराब बरामद

0

परवेज अख्तर/सिवान: स्थानीय जंनक्शन पर जीआरपी ने शराब बरामद करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.जीआरपी प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को लखनऊ से चलकर बरौनी को जाने वाली डाउन 5204 डाउन लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस एक्सप्रेस के साधारण बोगी से जाच के क्रम में सीट के नीचे छुपा कर रखा गया एक ट्रोली बैग जीआरपी ने बरामद किया जहां जांच के क्रम में बैग से 54 बोतल शराब बरामद की गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

वही मौजूद दो युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.गिरफ्तार युवकों की पहचान समस्तीपुर जिले के सहीयाडीह निवासी रवि रंजन सिंह का पुत्र आकर्ष कुमार व यूपी के कुशीनगर जिले के रामकोला सिधावत खास निवासी अमर प्रताप सिंह का पुत्र गोरख सिंह के रूप में की गयी.