सिवान: विधिक जागरूकता शिविर में अधिकार के प्रति किया गया जागरूक

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के राजकीय डा. आंबेडकर आवासीय कल्याण विभाग उच्च विद्यालय कंधवारा में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बिहार विक्टिम कंपनसेशन स्कीम 2014 पर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या आरती कुमारी, शिक्षक व बच्चों ने भाग लिया। शिविर को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता गणेश राम उर्फ ज्ञान रत्न ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिवान समाज में दबे, कुचले, गरीब, असहाय लोगों, महिलाओं, बच्चे और बच्चियों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने का हमेशा प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा नियमों में संशोधन करके एसिड अटैक, दुष्कर्म और दिव्यांगता की अवस्था में पीड़िता को 10 लाख रुपये देने का प्रावधान किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

पैनल अधिवक्ता ने यह भी बताया कि आमतौर पर लोगों को सात लाख रुपये दिए जाते हैं और 14 से कम आयु के पीड़ित को 10 लाख रुपये दिए जाते हैं। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार में किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं लगेगा। पैनल अधिवक्ता ने यह भी बताया कि वैसा कोई भी पीड़िता जो गरीब व असहाय है और जिसको प्राइवेट अधिवक्ता रखने का आर्थिक क्षमता ना हो तो उसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार में एक आवेदन देने के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार निशुल्क पैनल अधिवक्ता की बहाली करके आपको न्याय दिलाने का काम करेगा। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्य आरती कुमारी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिवान को हृदय से धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में अवश्य जागरुकता बढ़ेगी और इसका लाभ समाज को मिलेगा।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here