सिवान: जिले के 272 संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी रहेंगे प्रतिनियुक्त

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के तमाम हिस्सों में बकरीद पर्व के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की तैनाती की गई है। मिली जानकारी के अनुसार बकरीद के मौके पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिले में 272 संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। इंटरनेट मीडिया पर प्रशासन की विशेष नजर है। पुलिस की विशेष टीमों के साथ खुफिया विभाग के अधिकारी भी इंटरनेट मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं। ऐसे में अवांछित हरकत करने वालाें के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जिले में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को शुभकामनाएंं दी जाती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से पत्र के माध्यम से सभी संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जानकारी के अनुसार बकरीद का पर्व 28 एवं 29 जून को मनाए जाने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह गश्त दल तैनात रहेंगे। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी नमाज अदा करने वाले स्थल के आसपास सतर्क होकर विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। पदाधिकारी सरकार की नीति, शांति समिति की बैठक, नई उत्पाद नीति का अनुपालन, अग्निशामक दल, स्वास्थ्य विभाग, नियंत्रण कक्ष, वाहनों की व्यवस्था आदि दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार अनुपालन करेंगे।