सिवान: राष्ट्रीय लोक अदालत को ले न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान: राष्ट्रीय और राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर नौ दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक की अध्यक्षता में बुधवार को न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश धीरेंद्र कुमार राय, अपर जिला न्यायाधीश द्वितीय प्रवीण कुमार श्रीनेत, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के साथ अन्य सभी न्यायिक पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष ने न्यायिक पदाधिकारी से कहा कि नौ दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में यह सुनिश्चित करें कि कैसे अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन किया जा सके।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

समय रहते इस संबंध में जो भी आवश्यक कदम हो उठा सकते हैं तथा पक्षकारों को जागरुकता के माध्यम से मामलों के समझौते के लिए प्रेरित भी कर सकते हैं। विदित रहे कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलह योग्य मामलों का निष्पादन आन द स्पाट होता है। राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलह योग्य मामले दीवानी, फौजदारी, क्लेम, बिजली, टेलीफोन, ग्राम कचहरी के मामले के अलावा बैंक, बीमा एवं अन्य तात्कालिक मामले का भी निस्तारण पक्षकारों की उपस्थिति में की जाती है।

जिला न्यायाधीश ने इस अवसर पर उपस्थित विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय के कर्मियों को भी निर्देश देते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने के संबंध में विचार विनिमय किया। इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश संतोष कुमार, नरेंद्र कुमार, प्रतिभा सिंह, उमाशंकर प्रसाद के अलावा अवर न्यायाधीश राजीव कुमार द्विवेदी, अरुण कुमार तिवारी, अमित कुमार पांडेय, मनीष कुमार पांडेय, मुंसिफ प्रथम एवं द्वितीय एवं अन्य सभी प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारीगण उपस्थित थे। प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठकों के दौर अभी जारी रहेगी।