सिवान: एमएलसी ने आवासीय विद्यालय की चारदीवारी का किया शिलान्यास

0

परवेज अख्तर/सिवान: योजना एवं विकास विभाग के तहत मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत शहर में स्थापित राजकीय डा. भीमराव आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च सह प्लस टू स्कूल की चारदीवारी का शिलान्यास किया गया। इस दौरान बिहार विधान परिषद सदस्य सह निवेदन समिति के अध्यक्ष बिनोद कुमार जायसवाल ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

उन्होंने बताया कि 15 लाख की लागत से होने वाले चारदीवारी निर्माण कार्य लगभग दो माह में पूरा कर लिया जाएगा। इससे छात्रावास सह विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा होगी। कहा कि जनता की समस्याओं का हर संभव समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। क्षेत्र में विकास धरातल पर लाने के लिए सभी लोगों से सहयोग की अपील की। मौके पर जिला प्रवक्ता उमेश कुमार, सुमन कुमार पिंकू, शैलेंद्र यादव, अशोक गुप्ता, राम इकबाल गुप्ता, हिमांशु जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here