सिवान: बंदर ने एक दर्जन लोगों को काट किया घायल

0
bandar

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन एवं गुठनी में बंदर के आतंक से लोग परेशान हैं। बंदरों ने एक सप्ताह के अंंदर करीब एक दर्जन लाेगों को काट कर घायल कर दिया है, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं बंदर के भय से लोग घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं कि बंदर कब और कहां हमला कर दे, यह कहना मुश्किल है। जानकारी के अनुसार सिसवन थाना क्षेत्र के शुभहाता गांव में एक बंदर के आतंक से लोग परेशान हैं। बंदर ने एक सप्ताह के अंदर आधा दर्जन से अधिक लोगों को काट कर घायल कर दिया है। घायलों में चंद्रिका सिंह, मीठू सिंह, अमन सिंह, रवीश कुमार, अंकिता कुमारी, रूक्मिना कुंवर आदि शामिल हैं जिनका इलाज विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं बंदर ने गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय घुसकर बच्चों को काटने दौड़ता है। इससे डर कर एक बच्चा स्कूल के छत से गिरकर घायल हो गया था। इस संबंध में प्रधानाध्यापक द्वारिका साह ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इसकी लिखित शिकायत कर इस समस्या के समाधान कराने की मांग की थी। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त बंदर को पकड़ने के लिए वन विभाग को कई बार सूचना दी गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। वहीं गुठनी थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव में एक बंदर के आतंक से लोग परेशान हैं।

तेनुआ के वार्ड पार्षद निर्भय कुमार शुक्ल ने बताया कि बंदर ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को काट कर घायल कर दिया है। जिनका इलाज विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहा है। हालात यह है कि लोगों को छत पर जाना मुश्किल हो गया है। बंदर सड़क पर चलने वाले राहगीरों को धक्का मारकर गिरा दे रहा है। घायल पूनम देवी ने बताया कि बुधवार की सुबह घर के बाहर धूप में बैठी थी तभी बंदर छत से कूदकर मुझे काट लिया है। वहीं घायलों में तारकेश्वर शुक्ल, प्रवीण, राजू समेत अन्य लोग भी हैं। वार्ड पार्षद ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी, सीओ समेत वन विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई है, लेकिन अभी बंदर पकड़ने कोई नहीं आया है।