सिवान: फाइलेरिया मुक्ति अभियान को ले लोगों को किया गया जागरूक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली एवं लकड़ी नबीगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों व बच्चों द्वारा विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जांच कराने के लिए भी प्रेरित किया गया। जानकारी के अनुसार दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से फाइलेरिया मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। इसमे फाइलेरिया से बचाव पर विशेष रूप से लोगों को जागरूक किया गया। वहीं एमडीए के दौरान सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष आशा कार्यकर्ता द्वारा नि:शुल्क फाइलेरिया दवा दी जाने की बात कही गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान सरकारी विद्यालयों के बच्चों द्वारा हम सब ने यह ठाना है फाइलेरिया दूर भगाना है के नारे भी लगाए जा रहे थे। यह अभियान करोम, बावना, पतौवा में भी चलाया गया और लोगों को फाइलेरिया संक्रमण व इसके रोकथाम/नियंत्रण के बारे में जानकारी दी गई। अभियान का नेतृत्व पीसीआई धर्मेंद्र कुमार पर्वत ने किया। मौके पर शाहिद अफरीदी, फैसिलिटेटर मुन्ना देवी, आशा अंजु देवी, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय करोम के प्रधानाध्यापक विकाश दीक्षित एवं सहायक शिक्षक पंकज श्रीवास्तव, मृत्युंजय दुबे आदि शामिल थे।

वहीं दूसरी ओर लकड़ी नबीगंज प्रखंड के लकड़ी टोली माधोपुर विद्यालय परिसर से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी और स्वास्थ्य प्रबंधक राम लक्ष्मण दास के संयुक्त नेतृत्व में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता के लिए जागरुकता रैली निकाली गई। बीईओ व स्वास्थ्य प्रबंधक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि फाइलेरिया रोग के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों की टीम 21 फरवरी से लगातार 10 दिवसीय हर घर घर-घर दस्तक देकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव, रोकथाम आदि के लिए जागरूक करेगी तथा स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श एवं दवा प्रदान करेगी। इस मौके पर प्रधान सहायक विजय शंकर सिंह, प्रगतिशील शिक्षक संघ अध्यक्ष बच्चा राय, प्रधानाध्यापक इश्तेखार अहमद, एएनएम गीता कुमारी, सविता कुमारी आदि आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी।