सिवान: स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक में दिए गए आवश्यक निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई। इस दौरान पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। टीबी संदिग्ध मरीजों का निर्धारित लक्ष्य के आलोक में गुणवत्ता के साथ जांच कर ईलाज तथा नोटिफिकेशन रेट में सुधार कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी प्रखंडों में निर्माणाधीन चिह्नित स्वास्थ्य केंद्रो के भवन का संबंधित स्वास्थ्य प्रबंधक/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा भ्रमण करना सुनिश्चित करने की बात कही गई। साथ ही साथ नौ चिह्नित स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण हेतु संबंधित अंचलाधिकारियों से संपर्क स्थापित कर भूमि उपलब्ध कराने की बात कही गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत सभी सूचकांकों विशेषकर संस्थागत प्रसव के उपलब्धि् में सुधार करने, शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत सभी सूचकांकों विशेषकर पूर्ण एवं संपूर्ण प्रतिरक्षण के उपलब्धि में सुधार करने, मिशन परिवार विकास कार्यक्रम अंतर्गत सभी सूचकांकों में सुधार हेतु आशा-फैसिलिटेटर के माध्यम से योग्य दंपति का सर्वे कराते हुए लाइन-लिस्ट अद्यतन करने के साथ-साथ आवश्यक कार्रवाई कर उपलब्धि में सुधार करने के निर्देश दिए गए। बैठक के क्रम में कालाजार के सभी मरीजों को राज्य एवं केंद्र स्तर से देय प्रोत्साहन राशि का भुगतान एक सप्ताह में अद्यतन करने, साथ ही 10 दिसंबर से निर्धारित पोलियो राउंड को लेकर आवश्यक तैयारी करते हुए शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित कराने को निर्देशित किया गया।

इस दौरान सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण सर्वे रजिस्टर एवं ड्यु लिस्ट अद्यतन कराते हुए शत-प्रतिशतउपलब्धि सुनिश्चित करने, सभी प्रखंडों में आभा कार्ड के निर्माण में तथा आयुष्मान भारत कार्यक्रम अंतर्गत चिन्हित लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड के निर्माण में गति प्रदान करने, मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना अंतर्गत सभी संस्थानों में संचालित भाव्या के सूचकांकों में सुधार करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में सिविल सर्जनड. अनिल कुमार भट्ट, सहित सभी संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी / स्वास्थ्य प्रबंधक एवं अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।