सिवान: चोरी की अलग-अलग घटना में सात लाख की संपत्ति की चोरी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के अलग-अलग जगहों पर रविवार की हुई चोरी की घटना में चोरों करीब सात लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली है। इस मामले में क्षेत्र में लोगों में दहशत का माहौल है। पीड़ितों ने थानों में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार आंदर प्रखंड के पतार में चिंताहरण तिवारी के घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ चोरों ने उनके घर में आभूषण समेत करीब पांच लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना मुखिया संध्या देवी देवी को दी। बताया जाता है कि गृहस्वामी चिंताहरण तिवारी को कहीं गए हुए थे। उनके घर में ताला लगा हुआ था। तभी चोरों ने घटना को अंजाम दिया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना उन्हें फोन के माध्यम से दी। सूचना मिलते ही गृहस्वामी घर पहुंच घटना का जायजा लिया तथा रघुनाथपुर में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं महाराजगंज थाना क्षेत्र कसदेवरा बंगरा में रविवार की रात्रि चोरों ने बैजनाथ राम के बंद मकान के छत के रास्ते घर में प्रवेश कर डेढ़ लाख नगद व लाखों रुपये की जेवरात समेत अन्य सामान की चोरी कर ली है। महाराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा बंगरा गांव निवासी वैद्यनाथ राम के घर में चोरों ने छत के सहारे घर में प्रवेश कर कमरे का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपये नकद एवं एक लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली। सोमवार की सुबह आसपास के लोगाें ने घर का दरवाजा टूटा देख शोर मचाया। इसके घटना की जानकारी घर के स्वजनों को हुई। गृहस्वामी ने 112 पर काल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।शीध्र ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।