सिवान: मंडल कारा में मना पोषण दिवस, शिविर लगाकर बंदियों को दी गई जानकारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिले में पोषण माह मनाया जा रहा है। इस दौरान जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी महिलाओं, बच्चों एवं युवतियों को पोषण से संबंधित जानकारी दी जा रही है। साथ ही साथ पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थ को लेने के लिए भी विभिन्न माध्यमों से उन्हें जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को मंडल कारा में बंदियों को पोषण माह अभियान के तहत जागरूक किया गया, साथ ही पोषण से संबंधित आवश्यक जानकारियां दी गईं। आइसीडीएस डीपीओ तरिणि कुमारी ने बताया कि मंडल कारा परिसर में महिला व पुरुष बंदियों के लिए अलग-अलग शिविर का आयोजन किया गया। जहां महिला बंदियों को आहार के रूप में स्थानीय स्तर पर हरी सब्जियों के साथ-साथ पारंपरिक पोषक युक्त आहार लेने की बात कही गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पोषण अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को दिए जाने वाले पोषक तत्व के अलावा एनीमिया संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही साथ वहां मौजूद उनके बच्चों का भी वजन जांच करके उन्हें बेहतर पोषक तत्व देने की बात बताई गई। उन्होंने बताया कि पोषण की कमी से महिलाओं में एनीमिया एवं बच्चों में कुपोषण होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में यदि महिलाओं को पहले ही पोषक तत्वों की जानकारी दी जाए और उसे व्यवहार में लाने के लिए कहा जाए तो एनीमिया एवं कुपोषण जैसी बीमारी को दूर किया जा सकता है। मौके पर जेल अधीक्षक संजीव कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।