सिवान: योजनाओं की प्रगति धीमी होने पर डीएम ने जताई नाराजगी, दिए निर्देश

0

आइसीडीएस की समीक्षा बैठक में योजनाओं की हुई बिंदुवार समीक्षा

परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में बुधवार को आइसीडीएस की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने की। इस दौरान आइसीडीएस अंतर्गत क्रियान्वित सभी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, राष्ट्रीय पोषण अभियान के साथ आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर संचालित कार्य की गहन समीक्षा की गई। साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए गए। डीएम ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति धीमी देखते हुए सभी नव नियोजित महिला पर्यवेक्षिकाओं को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। साथ ही पोषण अभियान अंतर्गत पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन में लाभार्थियों को टीएचआर वितरण की इंट्री प्रत्येक माह शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। बैठक के क्रम में डीएम ने परियोजना अंतर्गत कार्य जैसे एमपीआर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका द्वारा केंद्र निरीक्षण, जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण की कार्रवाई, भवन निर्माण, केंद्र के लिए भूमि उपलब्धता के साथ-साथ न्यायालय वाद की स्थिति पर समीक्षा की। साथ ही जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आइसीडीएस को सभी कार्यों का सतत अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नवनियोजित महिला पर्यवेक्षिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण :

सभी नव नियोजित महिला पर्यवेक्षिकाओं को सदर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, डीएचईडब्लू के जिला मिशन समन्वयक, एनएनएम के जिला परियोजना सहायक व प्रखंड समन्वयक हुसैनगंज पवन कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान डीपीओ ने आइसीडीएस योजनान्तर्गत विभिन्न याेजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं जिला मिशन समन्वयक ने मिशन शक्ति अंतर्गत संचालित विभिन्न याेजनाओं यथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, महिला हेल्पलाइन, वन स्टाप सेंटर, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही राष्ट्रीय पोषण मिशन अंतर्गत संचालित योजना पोषण ट्रैकर के बारे में भी जानकारी दी गई।