सिवान: पढ़अ लिखअ बबुआ कलमिये में जान बा गीत का किया गया विमोचन

0

शिक्षा जागरुकता पर आधारित एल्बम में लाफिंग बुद्धा ने दी है अपनी आवाज की प्रस्तुति

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित राजेंद्र पार्क में बुधवार को शिक्षा जागरुकता पर आधारित गीत का विमोचन किया गया। इस दौरान जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार सिंह उर्फ जीशु सिंह, अधिवक्ता राजीव रंजन उर्फ राजू ने संयुक्त रूप से गीत का विमोचन किया। इस संबंध में लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास ने बताया कि कहेले नीतीश सरकार एल्बम गीत सीएम नीतीश कुमार के शिक्षा व्यवस्था को दर्शाते हुए विद्यार्थियों को सरकार द्वारा मिलने वाले योजनाओं से अवगत कराता है, तो दूसरा एल्बम पढ़अ लिखअ बबुआ कलमिये में जान बा, यह गीत शिक्षा के ताकत से अवगत कराता है। इस गीत को लाफिंग बुद्धा ने अपनी आवाज में बेहतर प्रस्तुति दी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि इस गीत को यूट्यूब एवं सभी इंटरनेट मीडिया के आडियो प्लेटफार्मों पर सुना जा सकता है। गीत का लेखक शिक्षक रामकिसून अकेला हैं। जीशु सिंह ने कहा कि यह गाना नागेश्वर दास को एक बड़े मुकाम पर ले जाएगा। लाफिंग बुद्धा ने बताया कि बिहार सरकार के मध्याह्न निदेशक मिथिलेश मिश्रा की प्रेरणा से भोजपुरी एल्बम तैयार किया गया है। बता दें कि इससे पूर्व भी लाफिंग बुद्धा कई हिंदी एल्बम में अपनी आवाज दे चुके हैं। इसमें मैं बिहार हूं, मैं भारत हूं, हिंदुस्तान हमारा है, मर मिटेंगे मातृ भूमि पर, सांसों का क्या भरोसा आदि शामिल है। मौके पर लेखक राम किसुन अकेला सहित अन्य स्थानीय लोग व संगीत प्रेमी मौजूद थे।