सिवान: सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत, परिजनों ने घंटों किया सड़क जाम

0
-death-mystery

दोपहर में चौक स्थित मंदिर में पूजा करने जा रहे थे वृद्ध

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के रसूलपुर चिट्ठी के समीप सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध कि मौत हो गयी.जबकि दो युवक घायल हो गए.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर रसूलपुर गांव निवासी स्व० फिकिर चौधरी का पुत्र वृद्ध सूरज चौधरी पूजा करने के लिए चट्टी स्थित मंदिर में घर से पूजा करने जा रहे थे तबतक बड़हरिया की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने वृद्ध को टक्कर मार दिया जिसमें वृद्ध गंभीर रूप घायल हो गया.और बाइक सवार दोनों युवक भी गिर पड़े. जहां वे भी घायल हो गए.आनन फानन में स्थानीय लोगो ने वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के बाद उनकी मौत हो गयी. इद्दर घटना के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए रसूलपुर चट्टी पर सीवान बड़हरिया मुख्य मार्ग को घंटों सड़क जाम कर दिया और बाइक सवार की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस व अन्य लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करना चाहा लेकिन परिजन व ग्रामीण नहीं मान रहे थे. इधर सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसके बाद काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया गया और सड़क जाम को हटाया गया जिसके बाद आवागमन शुरू की गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

टक्कर के बाद भागे दोनो युवक

वृद्ध को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार दोनो युवक घायलावस्था में ही उठकर भाग निकले.ग्रामीणों में एक युवक ने बताया कि घटना में वृद्ध गंभीर तूप से घायल हो गये. और दोनों युवक भी हलके घायल हो गये. हमलोग वृद्ध का इलाज में लग गये.इसका फायदा उठा कर दोनों युवक बाइक लेकर फरार हो गये. इद्दर मौत के बाद दोनो युवक को पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.