सिवान: किसान बिल के खिलाफ माले करेगा भारत बंद

0
maale

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के असांव बाजार में गुरुवार की दोपहर माले नेताओं ने बैठक की। अध्यक्षता दरौली विधायक सत्यदेव राम ने की। इस दौरान माले नेताओं ने तीनों कृषि बिलों के खिलाफ 27 सितंबर को भारत बंद करने का निर्णय लिया। विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि तीनों कृषि बिल किसानों के खिलाफ है। जिसका पूरे देश में किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसके बावजूद मोदी सरकार इन बिलों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं है। उनका आरोप था कि इस तरह की व्यवस्था से किसानों पर असर पड़ेगा और महंगाई चरम पर पहुंच जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई से आम आदमी त्रस्त है। राज्य में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से आम आदमी दहशत में जीने को मजबूर है। मौके पर युगल किशोर ठाकुर, शीतल पासवान, प्रमुख मीना देवी, रामनाथ साह, ललन यादव, हरेंद्र चौहान, तारकेश्वर ठाकुर व लालजी राम थे।