सिवान: नामांकन के अंतिम दिन कम की उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कई पद रहे गए रिक्त

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में रिक्त पड़े वार्ड सदस्य, पंच सदस्य समेत अन्य पदों के लिए 28 दिसंबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव को ले छठे व अंतिम दिन शुक्रवार को भी नामांकन के प्रति प्रत्याशियों में कोई उत्साह देखने को नहीं मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुत कम ही पदों पर नामांकन हुआ है। इस कारण कई पद रिक्त होने की संभावना बढ़ गई है। ज्ञात हो कि पंचायत उपचुनाव के लिए 15 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल की अंतिम तिथि थी। जबकि 16 से 18 दिसंबर तक प्रपत्रों की जांच, नाम वापसी तथा प्रतीक चिह्न वितरण की तिथि 20 तथा 28 को मतदान होगा एवं 30 दिसंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जानकारी के अनुसार भगवानपुर हाट में शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन दो अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को वार्ड सदस्य के लिए एक और एक पंच के लिए पर्चा दाखिल हुआ है। इसमें विलासपुर पंचायत के वार्ड संख्या दो के लिए बसंती देवी ने पर्चा दाखिल किया, जबकि ग्राम कचहरी बलहा एराजी पंच संख्या दो के लिए कृष्णा साह ने पर्चा दाखिल किया। वहीं गुरुवार को बिठुना पंचायत के वार्ड संख्या चार के लिए अनुसूचित जाति अन्य के लिए सुरक्षित है। इस पर सुरेश कुमार ने अपना पर्चा दाखिल किया।

उन्होंने बताया की तीनों पद के लिए एक-एक प्रत्याशी पर्चा दाखिल किए हैं। वहीं बड़हरिया में शुक्रवार को पंच पद के चार अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इसमें कुड़वा में एक, सदरपुर में एक, नवलपुर में एक तथा लकड़ी दरगाह में एक अभ्यर्थी द्वारा नामांकन किया गया। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि पंचायत उप चुनाव को ले प्रखंड में कुल 18 पंच एवं दो वार्ड सदस्य का पद रिक्त था। इसमें पंच पद के लिए 10 एवं दो वार्ड सदस्य के लिए नामांकन हुआ है। अब इसकी समीक्षा कर सबको सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाएगा।