सिवान: हर्ष फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

0
  • वॉयरल वीडियो के आधार पर हुई गिरफ्तारी
  • सिसवन अपने रिश्तेदारी में आयी बारात में डांस करते समय वॉयरल हुआ था वीडियो

परवेज अख्तर/सिवान: शनिवार को देर रात ओपी थाना क्षेत्र के बंगरा गांव से हर्ष फायरिंग के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. बताया जाता है कि गिरफ्तार बंगरा निवासी ध्रुव नाथ उपाध्याय के पुत्र मिथिलेश उपाध्याय के रिश्तेदारी सिसवन थाना के किसी गांव में बारात आई थी. जहां आरोपित आर्केस्ट्रा के स्टेज पर चढ़कर हाथ में पिस्टल लहराते हुए नर्तकीओ के साथ डांस किया. इस दौरान डांस का वीडियो वायरल हो गया. वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में आते ही जांच पड़ताल के पश्चात लकड़ी नबीगंज ओपी प्रभारी सूरज कुमार को निर्देश दिया गया कि बंगरा गांव निवासी मिथिलेश उपाध्याय को गिरफ्तार किया जाय.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वीडियो वायरल होने के 10 घंटे बाद ओपी प्रभारी ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. ओपी प्रभारी ने स्वलिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया. पूछे जाने पर ओपी प्रभारी ने बताया कि मिथिलेश के घर से कोई हथियार या अवैध सामान बरामद नहीं हुआ. स्वत: मिथिलेश ने बताया कि बारात में पहुंचे दूसरे व्यक्ति के पास से हथियार लेकर मैंने नर्तकियों के साथ डांस किया था. क्षेत्र में इसकी चर्चा जोरों पर है और नर्तकियों के साथ डांस करने वाले युआओं में भी हड़कंप है.