सिवान: पोषण ट्रैकर एप और वृद्धि निगरानी का ले प्रशिक्षण का आयोजन

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के तहत वृद्धि निगरानी एवं पोषण ट्रैकर पर महिला पर्यवेक्षिकाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला समाहरणालय सभागार में बुधवार को किया गया। आइसीडीएस डीपीओ तरणि कुमारी ने दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों में शामिल मैरवा की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेणु कुमारी, कुमार कुंदन, मिथिलेश कुमार द्वारा सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को पोषण ट्रेकर एवं बच्चों की निगरानी के संबंध में आवश्यक पहलुओं को बताया गया। इस दौरान डीपीओ ने पोषण पखवारा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि जिले में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण का ध्यान पोषण ट्रैकर की मदद से रखा जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पोषण ट्रैकर एप के जरिए पोषण संबंधी सभी जरुरी आंकड़ों का आसानी से संकलन हो सकेगा। पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से कुपोषित और अतिकुपोषित शिशुओं और माताओं की ट्रैकिंग कर नियमित अंतराल में उनकी देखभाल की व्यवस्था की जा सकेगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह जन आंदोलन डैशबोर्ड में गतिविधियों को अपलोड किया जाना है। बताया कि शिशु पोषण की निगरानी एवं समुदाय तक समेकित बाल विकास सेवाओं की महत्ता एवं गुणवत्ता में इजाफा करने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को दिया जा रहा है। आईसीडीएस की सेवाओं के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों पर हर सप्ताह नामांकित बच्चों की वृद्धि निगरानी कि जाती है जिससे उम्र के अनुपात में उनकी वृद्धि दर्ज की जाती है।

पोषण पखवारा में जिले की रैकिंग बेहतर करने का किया जा रहा प्रयास :

उन्होंने सभी प्रखंड के टीम को धन्यवाद देते हुए बताया कि सितंबर 2023 में आयोजित पोषण माह में जिले ने बिहार राज्य में तृतीय रैंक प्राप्त किया था। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नौ मार्च से 23 मार्च तक आयोजित पोषण पखवारा में जिले की रैकिंग राज्य में प्रथम स्थान रखने का प्रयास किया जाएगा।