सिवान: जलजमाव से परेशान लोगों ने पकड़ी मोड़ पर टायर जला जताया विरोध

0
virodh
  • बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति कर पानी निकालने का आश्वासन दिया तब जाकर लोग शांत हुए
  • पकड़ी मोड़ से मौली के बथान तक नाला निर्माण की मांग
  • समस्या को दूर करने के लिए बार-बार अनुरोध किया गया
  • 34 वार्ड संख्या में जलजमाव से फूटा लोगों का आक्रोश
  • 03 वर्षों से तीन फीट जलजमाव की समस्या बनी हुई है

परवेज अख्तर/सिवान: नगर परिषद के वार्ड 34 में जलजमाव की समस्या से परेशान लोगों ने सोमवार को नगर परिषद के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर प्रदर्शन व नारेबाजी की गई। इस दौरान दोनों तरफ से साइकिल समेत अन्य किसी वाहन से किसी को भी आने-जाने की मनाही भी रही। लोग प्रशासन को बुलाने की मांग कर रहे थे। भीड़ में शामिल लोगों का गुस्सा स्थानीय वार्ड पार्षद के खिलाफ भी फूट पड़ा था। जलजमाव की समस्या से परेशान लोग शिवजी नगर गली नंबर 3 के सामने व पाल नगर में जलजमाव की समस्या को देखते हुए पकड़ी मोड़ से पालनगर होकर मौली के बथान तक नाला निर्माण की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति कर पानी निकालने का आश्वासन दिया तब जाकर लोग शांत हुए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान सुबह करीब दस बजे से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक पकड़ी मोड़ पर जलजमाव की समस्या को लेकर सड़क जाम से आमजन को परेशानी उठानी पड़ी। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि पकड़ी मोड़ से पी देवी मोड़ तक बाइपास के रास्ते दो मिनट का समय आने-जाने में लगता है, लेकिन जलजमाव के कारण परेशानी बढ़ गई है। सड़क जाम कर रहे पकड़ी बंगाली वार्ड 34 के लोगों ने बताया कि यहां पिछले तीन वर्षों से तीन फीट जलजमाव की समस्या बनी रह रही है। सीवान सदर व बड़हरिया के तत्कालीन विधायक के अलावा नगर परिषद व महादेवा ओपी से जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए बार-बार अनुरोध किया गया। करीब डेढ़ लाख की लागत से स्थानीय लोगों ने 10 केवीए का दो मोटर पानी निकालने के लिए खरीदा, यह समस्या इस वर्ष भी बनी हुई है।