सिवान: मालगाड़ी की टक्कर से व्यक्ति की मौत

0
Dead body in a mortuary

परवेज अख्तर/सिवान: सिवान जंक्शन-पचरुखी स्टेशन के मध्य डाउन लाइन स्थित चांप ढाला के समीप मंगलवार को मालगाड़ी की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची आरपीएफ एवं जीआरपी ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा दिया। हालांकि देर शाम तक मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी थी। मामले में उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मंगलवार की सुबह मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से सूचना मिली कि सिवान-पंचरूखी के मध्य 386/2 पर एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एएसआई मयंक भूषण तिवारी साथ कांस्टेबल आबिद अली घटना स्थल पर पहुंचे, तो पाया की एक पुरुष करीब 46 वर्ष का शव डाउन लाइन के क्षत विक्षत हालत में पड़ा है। सूचना पर जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक सिंह अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा दिया। इसके बाद डाउन लाइन से पहली ट्रेन नंबर 01664 समय 9 बजकर 13 मिनट पर पास हुई। बताया कि मालगाड़ी के चालक प्रकाश कुमार द्वारा पचरुखी स्टेशन पर आन ड्यूटी एसएम को मेमो प्राप्त कराया गया था । मामले में स्टेशन मास्टर चंदन कुमार द्वारा बताया गया कि इस घटना के कारण गाड़ी संख्या 01664 पूजा स्पेशल एक घंटा पांच मिनट तथा 05242 डीईएमयू पैसेंजर एक घंटा 18 मिनट विलंब से गुजरी।