सीवान पुलिस कप्तान श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने सभी थानाध्यक्षों के साथ की क्राइम मीटिंग,क्राइम कंट्रोल के लिए दिए गए कई दिशा निर्देश

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में शनिवार को पुलिस कप्तान श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की।क्राइम मीटिंग में जिले में अपराध की घटनाओं में कमी लाने और अपराध नियंत्रण के लिए एसपी श्री सिन्हा ने सभी थानाध्यक्षों को कड़ा निर्देश दिया।साथ ही कांडों में जांच सही ढंग से करने एवं समय सीमा के अंदर कार्रवाई सुनिश्चित करने का पुलिस अफसरों को निर्देश दिया गया।क्राइम मीटिंग में अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर घंटों गहन मंथन हुआ।सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाके में मुस्तैद रहने एवं हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया।निर्देश देने के बाद प्रत्येक थाने इलाकों में घटित आपराधिक घटनाओं जैसे लूट-पाट, हत्या सहित अन्य घटनाओं में अब तक के कार्रवाई और उपलब्धि के बारे में जाना।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 01 14 at 7.43.08 PM

सभी थानों के थानेदार से बारी-बारी से पूछताछ भी हुई। साथ ही शराब धंधेबाजों के खिलाफ धर -पकड़ अभियान तेज करने का भी निर्देश दिया गया है।बैठक में सदर एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद, महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार,नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित,जीबी नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार,महाराजगंज थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, महाराजगंज सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर राय,गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार,बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार,भगवानपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार,जीरादेई थानाध्यक्ष राकेश कुमार,मैरवा थानाध्यक्ष,मनोज कुमार,मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, हुसैनगंज थानाध्यक्ष रामबालक यादव,महादेवा ओपी प्रभारी,विपिन कुमार,सराय ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह समेत सभी थानाध्यक्ष तथा सर्किल इंस्पेक्टर आदि मौजूद रहे।