सिवान: पांच दिन में चार लाख पांच हजार बच्चों को दी जाएगी पोलियो की खुराक

0

परवेज अख्तर/सिवान: पांच दिवसीय पल्स पोलिया अभियान का शुभारंभ रविवार को सदर अस्पताल स्थित माडल टीकाकरण केंद्र में उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव एवं सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने नवजात शिशु को पोलियो की दो बूंद पिलाकर किया। अभियान के तहत जिले के चार लाख पांच हजार 245 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान एक जून तक जिले में चलेगा। इसमें ए टीम के सदस्य डोर टू डोर जा कर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व सार्वजनिक स्थानों में जहां लोगों की आवाजाही होती है, वहां पोलियो की दवा पिलाने के लिए मोबाइल टीम को तैनात किया गया है। वहीं पल्स पोलियो की बी टीम वैसे बच्चों को तलाश करेगी जो किसी कारण से खुराक से वंचित रह गए हैं। मौके पर अपर मुख्य पदाधिकारी डा. अनिल कुमार सिंह, अधीक्षक डा. इसराइल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अमित चंद्र मिश्र, डीएएम विशाल कुमार सिंह, रणधीर कुमार, डीपीसी, इमामुल होदा, एडमिंस्ट्रेटिव असिस्टेंट समीम अहमद, यूएनडीपी मनोज कुमार यादव, अशोक कुमार शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।