सिवान: महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी, सज धज कर तैयार शिवालय

0

मंदिर परिसर में होंगे मेले का आयोजन, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस बल की रहेगी तैनाती

परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि का पर्व शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालु अल सुबह से ही शिवालय पहुंच भगवान शिव को जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना करेंगे। इसको लेकर जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शिव मंदिर परिसर में साफ-सफाई तथा रंग-रोगन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वहीं मंदिर की आकर्षक ढंग से सजावट की गई है। मंदिर में जलाभिषेक करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए मंदिर समिति के सदस्य सक्रिय रहेंगे। वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। महाशिवरात्रि को ले श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं विभिन्न मंदिरों में संध्या काल में श्रद्धालुओं द्वारा शिव विवाह, शिव चर्चा, आरती, भजन-कीर्तन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महादेवा पंचमुखी शिव मंदिर के पुजारी आचार्य वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि इस दिन जो श्रद्धालु सच्चे मन से भगवान शिव को जलाभिषेक तथा उपवास रहकर भगवान शिव-पार्वत की आराधना करते हैं उनकी हर मनोकामना पूरी होती है।
ज्ञात हो कि शहर के महादेवा पंचमुखी शिव मंदिर, डाकबंगला रोड, फतेहपुर, श्रीनगर, स्टेशन रोड आदि शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके अलावा सिसवन के मेंहदार स्थित महेंद्रनाथ मंदिर, गुठनी के सोहागरा स्थित बाबा हंसनाथ मंदिर, जीरादेई के अकोल्ही स्थित अनंतधाम मंदिर, दारौंदा के रुकुंदीपुर, भीखाबांध, बगौरा, भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर, खैरवा, बसंतपुर स्थित लालबाबा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी कर ली गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मंदिर परिसर में सज गई पूजा सामग्री समेत अन्य दुकानें :

महाशिवरात्रि को शहर के महादेवा पंचमुखी शिव मंदिर, सिसवन के मेहंदार स्थित महेंद्रनाथ शिव मंदिर, गुठनी के सोहागरा स्थित बाबा हंसनाथ मंदिर, जीरादेई के अकोल्ही स्थित अनंतधाम मंदिर परिसर समेत अन्य मंदिर परिसर में पूजा सामग्री समेत परचून, मिठाई, फास्ट फूड, खिलौना आदि की दुकानें सज गई हैं । इस दौरान मंदिर परिसर की सुंदरता बढ़ गई है।