सिवान: मंडल कारा में दो घंटों चली छापेमारी, आपत्तिजनक सामान बरामद

0

जेल अधीक्षक ने अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश

परवेज अख्तर/सिवान: मंडल कारा फिर एक बार चर्चा में है. मंडल कारा में लगभग 750 के करीब बंदी हैं. मंडल कारा में गुरुवार की अहले सुबह डीएम के आदेश पर एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेंद्र पांडे के नेतृत्व में अपर अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर अभिषेक चंदन एवं नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, सराय ओपी प्रभारी तनवीर आलम के साथ पुलिस बल द्वारा जेल में औचक छापामारी की गई. यह छापेमारी सुबह तकरीबन 10:50 बजे से 1 बजे तक की गई. छापेमारी की सूचना पर जेल प्रशासन सहित बंदियों में हड़कंप मच गया. छापेमारी के क्रम में जेल के सभी वार्डों की सघन तलाशी ली गई. लगभग तीन घंटे से अधिक की छापेमारी में जिला प्रशासन ने जेल परिसर से लावारिश हालत में अनाधिकार रूप से इस्तेमाल की जानेवाली वस्तुओं को जब्त किया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसमें तीन पुड़िया खैनी, चुनौटी व एक पुड़िया गांजा लावारिस अवस्था में बरामद किया गया है. सुबह-सुबह इधर जेल में छापेमारी के दौरान पुलिस केंद्र से भारी संख्या में पुलिस बल को देख जेल के बाहर लोगों की भीड़ लग गई थी. सभी अपने अपने स्तर से जेल के अंदर हो रही छापेमारी की जानकारी लेने के फिराक में थे. मंडल कारा में छापेमारी के दौरान थाना व पुलिस केंद्र से लगभग 60 बल को लगाया गया था. जेल में बरामद आपत्ति जनक समान को जब्त करते हुए जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई हेतु अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.