सिवान: ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ ने दो यात्री का सामान किया सुपुर्द

0
Siwan Online News

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
आपरेशन अमानत के तहत गुरुवार को आरपीएफ ने दो यात्री का खोया हुआ सामान सिपुर्द किया। मामले में उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि गाड़ी संख्या 15708 डाउन के एस-9 में यात्री बसंतपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर बांग्ला निवासी रणधीर कुमार का पिट्ठू बैग छूट गया था। जिसे हाजीपुर से बरामद कर सिवान जंक्शन मंगाया गया। इसकी सूचना यात्री को दी गई। शुक्रवार को उक्त यात्री अपने आधार कार्ड तथा यात्रा टिकट की छाया प्रति के साथ उपस्थित होकर अपने बैग की मांग की है। बैग में रखे सामानों को बाहर निकाल कर चेक किया गया तो पुराने कपड़े, आधार कार्ड, बैंक चेक, बुक पासबुक इत्यादि मिला।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूछताछ में यात्री द्वारा बताया गया कि पानीपत से सिवान तक यात्रा के दौरान सिवान उतरने के बाद अपना पिट्ठू बैग गाड़ी में ही भूल गया था। इसके लिए सूचना दी थी। बैग में रखे सामानों की अनुमानित कीमत एक हजार आंकी गई। बताया कि दूसरी गाड़ी संख्या 12554 डाउन से स्कोर्ट पार्टी द्वारा महिला यात्री का बैग उतारकर पोस्ट को सुपुर्द किया गया। इसके बाद कंट्रोल को जानकारी दी गई। शुक्रवार को महिला आशा देवी के पुत्र राजेश छोटू आधार कार्ड तथा टिकट के साथ पोस्ट पर उपस्थित होकर बताया कि मेरी मां नई दिल्ली से गोरखपुर तक यात्रा की थी। उतरते समय गोरखपुर में इनका बैग गाड़ी के अंदर ही छूट गया। इसके लिए मेरे द्वारा अपने मोबाइल नंबर से रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दी गई थी।